आयोग का है फरमान, वृद्ध हों या दिव्यांग, घर पर कर सकेंगे मतदान-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.02 PM

मतदान की तिथि 20 व 22 फरवरी 2022 निर्धारित
बहराइच 16 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 केे मतदान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन मतदाताओं को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के मतदान हेतु 20 व 22 फरवरी 2022 तिथियॉ निर्धारित की गयी है। ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से 20 फरवरी को मतदान नहीं कर पायेंगे उन्हें 22 फरवरी 2022 को दोबारा मतदान का अवसर मिलेगा।WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.03 PM
जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 43 व दिव्यांगजन कटेगरी के 15 कुल 58 मतदाता चिन्हित हैं। इसी प्रकार नानपारा में 88 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 81 कुल 169, मटेरा में 59 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 17 कुल 76, महसी में 64 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 68, बहराइच में 54 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 16 कुल 70, पयागपुर में 82 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 87 तथा कैसरगंज में 20 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 25 मतदाता चिन्हित हैं। जनपद के 409 बुज़ुर्ग व 144 दिव्यांग कुल 553 मतदाओं के लिए कुल 24 टीमें बनाई गई हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, मटेरा, महसी, बहराइच व पयागपुर के लिए 03-03, नानपारा के लिए 04, कैसरगंज के 02 टीमें बनाई गई हैं। जबकि 03 टीमें रिज़र्व में रहेंगी।WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.03 PM 1
जनपद के बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप बैलैट मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी स्तर के 02 मतदान कार्मिक तथा 01 माइक्रोआब्ज़र्वर की नियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रत्येक दल में 01 वीडियोग्राफर भी उपलब्ध रहेगा। डीएम ने बताया कि विगत दिवस राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सभी को इस बात की जानकारी दे दी गयी है कि बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन कैटेगरी के पोस्टल बैलेट मतदान तिथि 20 व 22 फरवरी तथा 17 से 20 फरवरी 2022 तक के.डी.सी. में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समय कार्मिकों को प्रदान की जाने वाली पोस्टल बैलेट सुविधा के लिए अपने प्रतिनिधि नामित कर सकते हैं।WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.04 PM
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतदान कार्य के लिए नियुक्त किये गये कार्मिकों को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण स्थल के.डी.सी. में विधानसभावार फैसिलिटी सेन्टर स्थापित किये गये हैं। डीएम ने मतदान दलों को निर्देश दिया है कि मतदान दिवस 20 व 22 को प्रातः 08ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुॅच कर आर.ओ./ए.आर.ओ. से मतदान हेतु सामग्री, मतपेटी एवं मतपत्र, वाहन आदि प्राप्त कर प्रत्येक दशा में 09ः00 बजे तक मतदान हेतु प्रस्थान कर जायेंगे। गन्तव्य स्थल पर पहुॅच कर बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार मतदान कराकर तत्सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.04 PM 1
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
अग्निकाल के लिए स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष
बहराइच 16 फरवरी। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, आकाश दीप बधावन ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच में अग्निकाल-2022 (15 फरवरी 2022 से 30 जून-2022 तक) में आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं अग्निकाण्ड की सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रभागीय वनाधिकारी वन्य जीव प्रभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
डीएफओ श्री बधावन ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05252-232498 एवं डीएफओ कतर्नियाघाट के सी०यू०जी० नम्बर 7839435102 पर अग्निकाण्ड से सम्बन्धित सूचना दे सकते है। नियंत्रण कक्ष राउण्ड द क्लाक संचालित रहेगा।WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.44.05 PM
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज रिसिया में दिलायी गयी मतदाता जागरूकता की शपथ
चित्र संख्या 05 से 07 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 16 फरवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज रिसिया बहराइच में मतदाता अभियान के अंतर्गत ग्राम दोबाहा, शंकरपुरवा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर छात्राओं ने ग्राम में ग्रामीण वासियों को 27 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करते हुए छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया तथा रूबी, सूभी, मुस्कान प्रीति आदि छात्राओं ने मतदान के महत्व पर नारे लगाए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संदीप त्रिपाठी, डॉ अरुण मिश्रा, टी वी सिंह, अमरपाल, श्रीमती रजनी पाठक, सुश्री प्रीति, प्रदीप वर्मा ,श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, मनोज व विद्यालय के अन्य कर्मचारी मंगल, अशर्फी, जया, दिनेश आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment