शासन के आदेश अनुसार हर ग्राम पंचायत में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जन्म उत्सव के रूप ग्राम पंचायत सनोटी में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सरदार सिंह मीणा एवं सचिव धर्मराज बघेल सहायक सचिव जितेंद्र सिसोदिया गिरवर सिंह अहिरवार तुला राम अहिरवार काशीराम जाटव अशोक कुमार रघुवीर सिंह पेजन सिंह जितेंद्र कुमार घनश्याम सिंह और ग्राम के सभी लोग द्वारा बनाया गया।