दिल्ली से पहुँचे डाक्टर द्वारा बेटे के जन्म दिन पर प्रसाद वितरण
जिला कटनी त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कटनी जिले में स्थित है यहाँ पवित्र ऊर्जा विद्यमान हैं जो भी यहा आता है उसे यह महसूस होता है राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण के लिए समर्पित त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति समाज को जागरूक करने अपने हिस्से की चीजों तक को समाज तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
दुनिया का पहला स्वर्ग निर्माण धरती पर करने संकल्पित कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी ने संत रविदास जी की जयंती पर वृक्षारोपण किया एवं आगंतुकों से आग्रह किया कि समाज की बुराइयों को नष्ट करना ही धर्म कार्य है सिर्फ जब तक अंदर का दीपक न जलेगा कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसकी और कैसी पूजा कर रहे हैं यह पता होना जरूरी है ।
सरस्वती विद्यालय चंदिया से पहुँचे समस्त स्टाफ
सम्पूर्ण सरस्वती विद्यालय संस्कारों की पहचान है जहां जाति धर्म के बिना भेद के शिक्षा दी जाती है,भाईचारा ही सिखाया जाता है।स्वर्ग धाम में विराजमान माँ भद्रकाली का पूजन किया तत्पश्चात दिल्ली से पहुँचे डाक्टर साहब के साथ सभी का तिलक हुआ स्वास्थय संबंधी समस्याओं के जङ से कैसे मिटाए इस पर मार्गदर्शन दिया गया है। डाक्टर राजकुमार से सभी आगंतुकों को फल वितरण किया गया त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति द्वारा सभी बच्चों को पेन एवं अंग्रेजी हिन्दी शब्दकोश डिक्शनरी वितरण किया गया है। त्यागी जी ने बताया कि यह आश्रम कि दैनिक चर्या मे शामिल है भारत ही नही पूरे दुनिया के लोग आना चाहते है ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम मे जो मध्य प्रदेश के लिए ही नही पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
चैत्र नवरात्रि पर्व की 11 दिवसीय कुम्भ लगेगा ऐसा माता भद्रकाली की प्रेरणा हुई है जो सम्पूर्ण भारत के लिए आज और कल दोनो को लाभान्वित करेगी इसमे संदेह नही है।