जिला कटनी मुरवारी ग्राम में माघ पूर्णिमा संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर गाजे बाजे के साथ नगर का भ्रमण किया गया एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया हैं । रविदास जयंती पर अतिथि दीपू बैरागी,सुशील पाल ने संत जी के जीवन काल एवं उनके विचारधाराओं को मंच के माध्यम से वाचन किया गया है। प्रभात फेरी में शमलित विश्राम चौधरी, छोटी चौधरी, रामलाल चौधरी, नारायण चौधरी, नवमी चौधरी, सुरेश चौधरी रैदास समाज की उपस्थिति रहे हैं।