राजस्व, वनविभाग और नगर पंचायत, पुलिस विभाग की मौजूदगी में कामदगिरि परिक्रमा से हटाया जा रहा अतिक्रमण, पन्नी डालकर दुकान लगाना फिर खंभे खड़े कर टीन डालना उसके बाद लेंटर डालकर दुकान तैयार करना चित्रकूट में रिवाज बनता जा रहा है, वन विभाग की कई बीघे जमीन में अवैध अतिक्रमण है राजस्व की जमीनों पर भी अतिक्रमण कारी कब्जा किए हुए, मोहलत देने के बाद भी नहीं खाली किया गया, तो प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंचा मौके पर हटाया जा रहा है अतिक्रमण, अधिकारियों की मौजूदगी में आधा सैकड़ा नगर पंचायत, राजस्व,वनविभाग पुलिस के कर्मचारी अतिक्रमण हटवा रहे हैं नयागांव थाना क्षेत्र के कामदगिरि परिक्रमा से हटाया जा रहा है अतिक्रमण।