टीआई श्री प्रीतम सिंह ठाकुर जी द्वारा सभी नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को किराएदार की जानकारी देने हेल्प फॉर सीनियर सिटीजन फॉलो ट्रैफिक रूल्स हेल्प एक्सीडेंट केस के बारे में जानकारी दी और सभी को कार्य करने के लिए उत्साहित किया
सवाद मे उपस्थित रावजी बाजार टी आई प्रीतम सिंह ठाकुर एसआई वसुनिया जी एस आई सीमा धाकड़ धर्मेंद्र पाठक जी नगर सुरक्षा समिति उप संयोजक मोहम्मद सफीक निसार गोप और सदस्यगण.
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।