स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
अभियान पर विजयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता साफ नजर आता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण विजयपुर के तहसील परिसर में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। तहसील परिसर के अंदर एवं बाहर जिधर देखो वहां छोटी छोटी घास एवं झाडिय़ां उगी हुई नजर आती है। और तो और इतने बड़े तहसील मुख्यालय में आम जन के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग तहसील परिसर एवं बाहर में दीवारों को गंदा करने को मजबूर है।
विजयपुर विकास खण्ड के प्रतिदिन सैकडो की संख्या में विजयपुर तहसील परिसर में स्थित शासकीय कार्यालयों जैसे लोकसेवा केन्द्रा, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय आदि कार्यालयों में अपने कामों से आते है। विजयपुर तहसील मुख्यालय शौचालय व्यवस्था के लिये तरस रहा है। शासकीय कार्यालयों की दीवारों के कोने में शौच के लिए लोगो केा जाना पडता हैा