मूंदी पुलिस अधीक्षक खण्डवा के निर्देश पर मूंदी थाना प्रभारी अंजू शर्मा ने पत्रकारो की मीटिंग बुलाकर कहा कि मूंदी थाना क्षेत्र मे कोई बच्चा चोर गैंग सक्रिय नही है । ऐसी कोई सूचना अथवा शिकायत प्राप्त नही हुई । उन्होने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने मे लिप्त है । सोशल मीडिया के जरिये भी बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने के सम्बन्ध मे कुछ लोग भ्रामक व गलत प्रचार कर रहे है । उन्होने आम जनता से आग्रह किया कि वे ऐसी अफवाहो पर ध्यान नही दे । सोशल मीडिया के जरिये यदि कोई बच्चा चोर गैंग के सम्बन्ध मे मेसेज वायरल करता अथवा ऐसे संदेश को फारवर्ड करता है तो ऐसे तत्वो पर पुलिस बारीकि से नजर रख रही है जो लोग अफवाह फैलाने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है इनके विरूद् पुख्ता सबूत जुटाकर आईटी एक्ट मे कडी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति कानून को हाथ मे नही ले । कोई विपरीत परिस्थिति निर्मित हो तो तत्काल १००डायल तथा पुलिस थाना मूंदी का सूचना देवे । श्रीमती शर्मा ने कहा कि अफवाह फैलाने से हर नागरिक बचे तथा जो लोग ऐसा प्रयास कर रहे हे उनको समझाईस देकर रोक लगाये । इस अवसर पर सब इन्सपेक्टर विजय वर्मा तथा सब इन्सपेक्टर बीएस मण्डलोई भी मौजूद थे ।