पन्ना के विधायक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जो म.प्र.शासन मे खनिज एंव श्रम मंत्री है. उनके द्वारा अपनी पन्ना विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप खेल प्रतियोगिता कराई । ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उनहे सम्भाग स्तर एवं राज्य स्तर, मे चयन कर भेजा जायेगा ।
.धरमपुर में विधायक कप का क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन।
.समापन समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री.धरमपुर को हराकर सिद्धपुर ने जीता खिताब।
पन्ना जिले के धरमपुर में नवनिर्मित खेल मैदान में बसंत पंचमी से चले आ रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। जिसमें सिद्धपुर की टीम ने धरमपुर को हराकर विजय हासिल की उक्त टूर्नामेंट में क्षेत्र की लगभग 3 दर्जन टीमों ने भाग लिया था. इस दौरान यहां सैकड़ों खिलाड़ियों और हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों और क्षेत्रीय ग्रामीणों का जनसैलाब क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए थाना परिसर के खेल मैदान में पहुंचे।
नवनिर्मीत खेल मैदान को धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बैगी का सराहनीय योगदान रहा । उन्होंने स्थानीय खेल प्रेमियों, और जनसमुदाय से इस नवीन खेल मैदान का निर्माण कराया। पहली बार हुऐ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विधायक कप से किया गया । यहां हजारों दर्शकों की भीड़ रही । शायद ही जिले के किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में इतनी भीड़ देखी गई हो । मैच देखने के साथ साथ क्षेत्रवासी इस खेल मैदान को देखने के लिए उत्सुक थे । मैच के समापन पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह समापन करने पहुंचे।
बतादे कि विजय होने वाली टीम को जिला मुख्यालय पन्ना में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के द्वारा विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई और उनकी हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहाँ को निश्चित ही इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को मौका मिलेगा चयनित खिलाड़ियों को सम्भाग, एवं राज्य स्तर पर खेलने का मौका भी मिले गा ।