फ़िरोज़ खान
सीसवाली 21 जुलाई । कस्बे में अहले जमात ईदगाह कमेटी की तरफ से रविवार को पहला मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को इनाम से नवाजा गया। साथ ही जिन मुस्लिम समाज के लड़के लड़कियों का सरकारी सेवा में चयन हुआ है उन्हें भी सम्मानित किया गया। मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाजी शब्बीर पठान थे । समारोह की सदारत ईदगाह कमेठी के सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने की । विशिष्ट अतिथि बारां शहर के आलिम व मोलाना अख्तर साहब थे।
कमेटी की तरफ से साहित्य एंव पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए आईएफडब्लूजे बारां जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान को पत्रकारिता के क्षेत्र में पहला मीर बाकर अली व नासिर शाह (सूफ़ी) को पहला मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के सेक्रेटरी इनायत हुसैन ने किया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे। अतिथियों ने दीनी और दुनियावी तालीम के फायदे बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में नासिर शाह ने अपनी पहली किताब तड़पती आवाजें अतिथियों को भेंट की।
सीसवाली-पहला मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान
Leave a Comment
Leave a Comment