झुंझुनू-बच्चों ने रूबेला टीकाकरण का दिया संदेश-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 22 at 1.28.17 PM

 

झुंझुनू। मोती सिंह की ढाणी स्थित गुरूकृपा शिक्षण संस्थान विद्यालय के विद्यार्थियों ने 22 जुलाई शुक्रवार से शुरू होने वाले मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का मानव शृंखला बनाकर संदेश दिया।संस्था निदेशक राजेश कुमार ने टीके से होने वाले लाभों से बच्चॊ को अवगत करवाया।निदेशक ने विद्यार्थियों को टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हररोज बच्चों को सुबह सरस्वती वंदना के पश्चात व दोपहर के भोजन के उपरांत भी प्रेरित भी किया जाता है।बच्चों के अभिभावकों को भी विद्यालय द्रारा मीजल्स रूबेला व खसरा से बचाव के टीके लगवाने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment