नरवर नगर परिषद चुनाव में ब्राह्मण समाज हाशिए पर,
सम्मान नहीं तो साथ नहीं:मनोज गुरु
नगर परिषद चुनाव में दोनों ही दल कर रहे ब्राह्मण समाज की अनदेखी, सर्व ब्राह्मण संघ ने जताई नाराजगी
नगरीय निकाय नगर परिषद के होने वाले 6 मार्च के निर्वाचन हेतु नरवर के सभी बड़ों के नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को पार्षद पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है जिसको लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा संघ ने नाराजगी व्यक्त की है। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज गुरु द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया गया कि नगर के 15 वार्डों में लगभग दो हजार ब्राह्मण मतदाता होते हुए भी किसी भी वार्ड से अब तक दोनों ही दलों के द्वारा ब्राह्मण व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है यदि राजनीतिक दलों द्वारा इस पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज एक राय होकर अपना विरोध जताकर अपने हिसाब से मतदान करने का निर्णय लेगा।