रेत का अवैध उत्खनन , परिवहन , करते अजयगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रभाव शाली नेता के नजदीकी रिश्तेदार का ओवर लोड डंपर अजयगढ़ टि.आई. हरि सिंह ठाकुर , उनके हमराही स्टाफ ने देर रात मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एक डम्पर, पकड़ा । पूछ ताँछ करने पर पता चला कि पकड़ा गया डम्पर उज्वल पाण्डेय पिता लखन पाण्डेय , निवासी गाम पिस्टा का है । जिसे अजयगढ़ पुलिस ने थाने ले जा कर अग्रीम कार्य वाही कि जा रही ।
पुलिस ने एक अन्य रेत से भरी टेक्टर टिराली भी जप्त कि जो चोरीछिपे लम्बे समय से अवैध रेत का परिवहन करता था उसे भी जप्त किया है । आपको बता दें कि प्रशासन और पुलिस की शक्ति से रेत का अवैध खनन परिवहन पूरी तरह लम्बे समय से बंद था ।
बीते कुछ महीनों पूर्व खनिज मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पर अजयगढ़ की रेत खदान में दिग्विजय सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप आज खुद अवैध रेत का परिवहन करते पकड़े गए काँग्रेस के प्रभावशाली नेता के रिस्तेदार.
खनिज मंत्री का बड़ा बयान कहा चोरों का काम चोरी करना आज सामने आ गया …. दिग्विजय सिंह अब इस पूरे मामले पर बयान दें.
पन्ना का अजयगढ़ क्षेत्र खनिज संप्रदा से भरा पड़ा है और पन्ना के अजयगढ़ से निकलने वाली ,केन नदी, में बेतहाशा रेत निकलती है और यही कारण है कि दिन-रात माफिया केन नदी का सीना छलनी करके अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं । कुछ दिन पूर्व अजयगढ़ क्षेत्र के प्रभाव शाली कांग्रेस के नेता और पूर्व जनपद के अध्यक्ष भरत मिलन पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बुलाकर अजयगढ़ की सभी रेत खदानों पर निरीक्षण करवाया था और दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष खनिज मंत्री पर अवैध उत्खनन और परिवहन के गंभीर आरोप लगाए थे । लेकिन आज जब कांग्रेसी नेता के परिवार के लोगो के डंपर अवैध उत्खनन और परिवहन करते पकड़े गए तो एक बार फिर पन्ना की राजनीति में तहलका मचगया । और इस पूरे मामले पर खनिज मंत्री ने मिडिया को बयान दिया कि हमने चोरों की दुकान बंद कर दी थी इसलिए यह सब हो रहा था । आज सामने आ गया कि कौन चोर है और कौन ईमानदार अब इस पूरे मामले पर दिग्विजय सिंह अपना बयान दें.
हालांकि आपको बता दें कि इस कांग्रेसी नेता का दबदबा पूरे क्षेत्र में है और यह कई सालों से अवैध उत्खनन और परिवहन करता रहा है लेकिन आज जैसे ही इनकी अवैध रेत से भरी डंपर पकड़ा गया वैसे ही बीजेपी के लोगों ने कहा कि कांग्रेस के लोग ही अवैध उत्खनन कर रहे हैं और बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं खनिज मंत्री ने कहा कि किसी भी बल पर पन्ना जिला सहित मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
हालांकि इस पूरे मामले पर पंन्ना एस0 पी0 का कहना है कि शिकायत मिली थी जिस पर से कलेक्टर महोदय के द्वारा एक टीम गठित करके इन गाड़ियों को पकड़ा गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.