ग्वालियर-चंबल इलाके में शैव परंपरा के अनेक प्राचीन मंदिर हैं. इन्हीं में से एक है धूमेश्वर महादेव मंदिर. है जो भितरवार से करीब 12 किमी दूर सिंध और पार्वती नदी के संगम स्थल पर स्थित है. यहां के शिवलिंग का उदगम नदी से ही माना जाता है वैसे तो धूमेश्वर मंदिर की पूजा और आरती सुबह शाम प्रतिदिन ही नियमित रूप से महंत 1008 महामंडलेश्वर श्री अनिरुद्ध वन महाराज के द्वारा की जाती है वैसे तो धूमेश्वर धाम में अक्सर ही चमत्कार होते रहते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी लिए इन्हें चमत्कारी महादेव के नाम से भी जाना जाता है , इसी तरह विगत रोज शुक्रवार को सांध्य आरती के दौरान चमत्कार देखने को मिला जिसमे भूत भावन भगवान धूमेश्वर महादेव का रूप उज्जैन में स्थित महाकाल की तरह दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस दौरान काफी भक्तगण आरती में उपस्थित थे जिन्होंने इस दृश्य को देखा । और उज्जैन महाकाल की छवि के दर्शन धूमेश्वर महादेव मंदिर में किये ।
उज्जैन महाकाल के रूप में दिखे धूमेश्वर महादेव-आँचलिक खबरे-के के शर्मा
