जिला कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निर्माण समय सीमा पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराएं। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को भी संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकृत करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। श्री गोमे ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से समय पर प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से करने के निर्देश प्रदान किए।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की और प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ श्री गोमे ने जनपद पंचायत बड़वारा के सुपरवाइजर केडी दुबे पर अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजरों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश श्री गोमे ने बैठक में दिए। जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को पीसीओ का वेतन उनकी अनुशंसा के बिना जारी न करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उपयंत्री व सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों के पीएम आवास निर्माण की प्रगति व गुणवत्ता समय-समय पर देखते रहें और निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हों, इसका प्रयास करें।
स्वच्छ भारत अभियान की भी हुई समीक्षा
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों की समीक्षा की। स्वच्छता परिसरों, व्यक्तिगत शौचालयों का समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कराने के निर्देश श्री गोमे ने दिए। बैठक में शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में प्रापर्टी टैक्स लगाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके अलावा एनएमएमएस का कार्य संतोषप्रद न होने पर धरवारा सचिव पर कार्रवाई के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत ने बैठक के दौरान दिए। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने और कार्य में महिलाओं व दिव्यांगों की सहभागिता क्षमता के अनुसार किए जाने के निर्देश भी दिए। ग्राम गौरव दिवस के आयोजन को लेकर सीईओ जनपदों को कैलेंडर जारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में प्रदान किए गए। इस दौरान परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी उदयराज सिंह, एनआरएलएम की जिला प्रबंधक शबाना बेगम, एसबीएम जिला समन्वयक कमलेश सैनी सहित सभी जनपदों के सीईओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।