दिनांक 14.02.22 को फरियादी राजेंद्र कुमार मोर्य निवासी ग्राम किराव थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज उ प्र ने थाना मैहर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 13-14 की दरम्यानी रात अपने गांव से अपनी गाड़ी तवेरा क्रमांक UP- 72- W – 1000 में बुकिंग लेकर मैहर देवी जी आया था जो अपनी तवेरा यात्री निवास क्रमांक 1 में खड़ी कर वही बगल में खड़ी दूसरी गाड़ी में सो गया था जब सुबह 5:10 बजे सो कर उठा देखा तो कोई अज्ञात चोर किसकी तवेरा चुरा कर ले गया था रिपोर्ट पर थानां मैहर में आरोपी अज्ञात के विरुद्ध अप क्र 150/22 धारा 379 ता. हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह के निर्देशन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेन्द्र जैन व एसडीओपी महोदय हिमाली सोनी मैहर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मैहर विद्याधर पांडेय के निर्देशन में चौकी प्रभारी देवी जी संतोष सिंह उलाड़ी की टीम के द्वारा आरोपियों व चोरी गया वाहन एवं चोरी में संलिप्त वाहन कि पता तलाश हेतु टीम रवाना हुई जो प्रयागराज उ प्र में आरोपी गुलशेर अहमद पिता स्वर्गीय निसार अहमद को गिरफ्तार किया जाकर अपराध में संलिप्त वाहन तवेरा एवं चोरी गया वाहन तवेरा कर्वी जिला चित्रकूट उ प्र से जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय मैहर के समक्ष पेश किया गया तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी- 1-गुलशेर अहमद पिता स्वर्गीय निसार अहमद निवासी पडुआ थाना लालपुर जिला प्रयागराज। फरार आरोपी 1-कमाल अहमद उर्फ राजा निवासी पांडुआ थाना लालपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश। 2-धनराज सिंह पटेल निवासी मुरका थाना बारगढ़ जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश। एवं अन्य
जप्त मसरूका
1. चोरी गया वाहन तवेरा क्र UP-72-W-1000
2. चोरी करने में चोरों का वाहन तवेरा क्र UP-77-J-9675
कुल कीमती –दस लाख रुपये
सराहनीय भूमिका(टीम)
1. चौकी प्रभारी देवी जी उप निरी संतोष सिंह उलाड़ी
2. चौकी प्रभारी झुकेही उप निरी विक्रम सिंह