युवक ने कोतवाली थाने में दिया लिखित आवेदन -आंचलिक ख़बरें -भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 132

 

अनुबंध के आधार पर किए गए कार्य का भुगतान न करने की शिकायत

मध्य प्रदेश के विदिशा के कोतवाली थाने पहुंच कर धर्मेंद्र परिहार नाम के युवक ने लिखित आवेदन देते हुए शहर के बड़े अनाज व्यापारी सत्य प्रकाश अग्रवाल के बेटे राहुल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं… धर्मेंद्र परिहार ने बताया कि उन्होंने सांची रोड स्थित एक स्थान पर पुराव का काम कराया था… तह समय से पूर्व ही उन्होंने इस कार्य को 70 फ़ीसदी से ज्यादा पूर्ण कर दिया… उस लिहाज से 7 लाख 70000 की राशि राहुल से उन्हें चाहिए… शुरू में 1 लाख 15000 ही राहुल द्वारा दिए गए हैं… राहुल की ओर से काम भी बंद करा दिया गया है….. ऐसे में राशि मांगे जाने पर धर्मेंद्र को धमकी दी जा रही थी… इसी संबंध में कार्यवाही की मांग को लेकर और अपनी राशि प्राप्त करने को लेकर राहुल ने एसपी के साथ साथ कोतवाली में भी लिखित ज्ञापन दिया है

 

 

Share This Article
Leave a Comment