द्वितीय सरसंघचालक के जन्मदिन पर आरएसएस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

नवाबगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक के जन्मदिन पर आरएसएस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दो दर्जन से अधिक ने रक्त दान किया। इससे पूर्व सभी ने सरसंघचालक की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर जन्मदिन मनाया।
नगर के माया हॉस्पिटल में आरएसएस के तहसील प्रचारक पवन कुमार के नेतृत्व में द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव गोलवलकर गुरु जी की प्रतिमा पर मौजूदगी में नगर विस्तारक संजय कुमार, देवेश देवल, भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ. एमपी आर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. आशुतोष गंगवार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री डॉ. मीनाक्षी आशुतोश चौहान, नगर अध्यक्ष श्याम रस्तोगी, अजित गुप्ता, तोता राम, संतोष गुप्ता, सोनू राठौर आदि के साथ ही दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गोलवलकर जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। इस दौरान डॉक्टर एमपी आर्य व डॉक्टर आशुतोष गंगवार ने श्री गोलवलकर जी के जीवन पर प्रकाश डातलते हुए उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।
जन्मदिन मनाने के बाद संघ के सौजन्य से लगाए गए रक्तदान शिविर में डॉ. एके गंगवार, संजय, नोनीराम, सुरेन्द्र गंगवार, सुनील कुमार, वीरेन्द्र गुप्ता, हरीश कुमार, केशव गुप्ता, संतोष गुप्ता, अखिलेश गंगवार, राम प्रकाश, केशव गंगवार, संजीव राठौर, तुलाराम गंगवार, पुष्पेन्द्र कुमार, पवन कुमार, नितिन गिरि, सतेन्द्र गंगवार, धर्मवीर, हरपाल, भाावेन्द्र सिंह, सोनू राठौर, गजेन्द्र पाल सिंह आदि ने रक्तदान किया।

 

Share This Article
Leave a Comment