झुंझुनू -पूर्व मंत्री सुंदरलाल के मकान पर चोरी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 22 at 7.16.26 PM 1

 

झुंझुनू।झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे मेंचिड़ावा बाईपास पर चोरी की बड़ी घटना हो गई। यहां पूर्व मंत्री सुंदरलाल के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर रात को 1 बजे से 3 बजे के बीच मकान में ऊपर पहुंचे और 3 कमरों के लॉक खोलकर उसमें रखे जेवरात, महंगी घड़ियां और नगदी सहित अन्य सामान लेकर पार हो गए। मकान में लाखों की चोरी का अंदेशा है। फिलहाल झुंझुनू पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नीलकमल ने भी मौका मुआयना किया है। सुन्दर लालका आवास सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में आता है। चिड़ावा थानाधिकारी सन्दीप शर्मा और सूरजगढ़थानाधिकारी वीरेंद्र यादव तफ़्तीश में जुटे है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। एक फुटेज में2 व्यक्ति छत पर चहलकदमी करते हुए भी नजर आ रहे है। घटना के बाद पूर्व विधायक के निवास पर शुभचिंतकों का जमावड़ा है।

Share This Article
Leave a Comment