स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र में मुरम का अवैध खनन-आंचलिक रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 143

जिला कटनी – स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र में चल रहा पूजीपतियो का बोलबाला प्रशासनिक अधिकारीयों का नहीं है इस ओर ध्यान, आपको बता दें जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में चारो ओर प्रसासन की मंजूरी बैगर मुरम खोदाई जमीन समतलीकरण एवं अवैध प्लाटिंग का काम धड़ल्ले से हो रहा है। ऐसा ही ममला स्लीमनाबाद के ग्राम कोहका के प्राथमिक शाला से लगी भूमि में भू स्वामी द्वारा बिना शासन की मंजूरी लिये मुर्म खोदाई कर समतलीकरण किया जा रहा है। और भूमि पर लगे दर्जनो हरे भरे महुआ के वृक्ष को भी नष्ट करने का प्रयास है। प्रशासन व वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। शिकायत पर पहुंचे स्लीमनाबाद तहसीलदार डी एस मरावी ने उक्त कार्य को रूकवाया कर मुरम खोदने की मंजूरी दस्तावेज मांगे गए दस्तावेज नहीं होने पर जे सी बी एवं टैंक्टर का पंजनामा बनया गया। प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई ये समझ के परे है।

Share This Article
Leave a Comment