पुलिस अधीक्षक आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 को लिया गोद, बच्चों ने सुनाई कविता-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 20 at 12.52.37 PM

 

जिला कटनी – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर बाल रूचि अनुरूप बनाने के लिए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ किया है।आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने योजना के तहत गोद लिया। कटनी पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से चर्चा की और गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही बच्चों को टॉफी, खिलौने आदि भी वितरित किए। एसपी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। खास बात यह है कि बच्चों ने केन्द्र में सिखाई जा रही कविताएं गाकर सुनाई तो उन्होंने बच्चों को पाठ भी पढ़ाया। छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की कविता सुनकर एस पी ने जोरदार तालियां बजाने लगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह से बच्चों के समुचित विकास, केन्द्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली। साथ ही कहा कि वे समय-समय पर केन्द्र में आकर शासन की मंशानुसार कार्य करेंगे। इस दौरान माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।WhatsApp Image 2022 02 20 at 12.52.38 PM

Share This Article
Leave a Comment