अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54वॉ प्रांत अधिवेशन देवास में सम्पन्न हुआ जिसमें सत्र 2022-23 की नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें झाबुआ जिले से
प्रान्त उपाध्यक्ष: मदन जी वसुनिया
प्रांत सह मंत्री-दर्शन जी कहार
प्रांत जनजाति छात्र कार्य प्रमुख-पवन परमार
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य-वैभव जैन(झाबुआ)
पलमा खराड़ी(थांदला)
आंसू पंवार(झाबुआ)
नीलेश गणावा(झाबुआ)
को बनाया गया । प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई और सभी से आशा की गई कि सभी ऊर्जा के साथ संगठन के कार्य को गति प्रदान करेंगे। साथ ही जिले के सभी पदाधिकारी द्वारा नवीन दायित्व मिलने पर सभी को शुभकामनाएं दी गई।