रविवार शाम को पेटलावद थांदला मार्ग पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में भयानक आग लग गई. आग लगने से एक ड्राइवर की मौत हो गई, पुलिस ने ट्रक के मलबे से शव बरामद किया ।
ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. एक ट्रक में चावल भरा हुआ था. और दूसरे ट्रक में लकड़ियां भरी हुई थी. आग लगने से कई घंटों तक यातायात अवरुद्ध रहा। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने मौके पर दमकम की टीम के साथ आग को बुझाकर मलबे को सड़क से हटाया, इस दौरान एक शव भी जली हुई स्थिति में बरामद किया है. जिसकी पहचान नही हुई है। वही मार्ग से मलबा हटने के बाद यातायात भी सुचारू रूप से शुरु हो पाया।
एडीसन sp श्री वास्कले ने बताया कि एक ट्रक चावल का और एक ट्रक लकड़ियों से लदा हुवा था. दोनों ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने से यह हादसा हुआ, एक शव मिला है, और कोई जनहानि नही दिख रही है। मृतक के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे में मामूली रूप से घायल क्लीनर को हॉस्पिटल भेजा गया है।
दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत के बाद दोनों ट्रको में लगी भीषण आग-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment