श्री. वंजारी परिवार ने प्रथम अभिषेक किया
शुक्रवार 25 फरवरी से हिंदी में श्रीमद् भागवत कथा एवं मराठी में हरिकिर्तन होगा
शनिवार 5 मार्च को गोपाल काला दही लाही के साथ समापन होगा
छिंदवाड़ा केमोहगांव हवेली में विश्व में स्थापित साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों में से सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ महाशिवरात्री प्रारंभ हुआ.
आज भगवान शिव के नवरात्रि आरंभ होने के साथ, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में महाराष्ट्र के अचार्य सागर महाराज पुरोहित अमरावती के नेतृत्व में एवं 11 विद्वान आचार्यों ब्राह्मण मंत्रोचार के साथ प्रतिदिन तीनों पालियो अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग का रूद्र अभिषेक होगा. वहीं अचार्य सागर महाराज के द्वारा यजमान श्री. वंजारी परिवार के हस्ते रुद्राभिषेक के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। मंदिर कमेटी द्वारा नई ध्वजाएं लगाई गई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।