अज्ञात शव का गाजीपुर के रामेश्वर घाट गंगा तट पर हिन्दू रीति रिवाज से किया गया सामूहिक पिण्डदान-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 21 at 7.35.14 PM 1

 

आज 21 फरवरी 2022 को गरीब असहाय सहयोग संगठन के द्वारा पिछले एक वर्ष में जनपद गाजीपुर के समस्त थाना क्षेत्र से बरामद अज्ञात शव का गाजीपुर के रामेश्वर घाट गंगा तट पर हिन्दू रीति रिवाज से किया गया सामूहिक पिण्डदान त्रिपिड़ी श्राद्ध कार्य किया गया
यह संगठन पिछले सात 7 वर्षों से लावारिस शव दाह संस्कार करना तथा सामूहिक पिण्डदान तेरही श्राद्ध निरंतर करते आरहे है।
इस कार्य को करने हेतु किसी प्रकार सरकारी फण्ड दान अनुदान राजनीतिक चंदा प्राप्त नही करता है
बल्कि संगठन में जुड़े सदस्यो के सहयोग से किया जाता है।
बिगत 7 वर्षो में यह संगठन लगभग 700 लावारिस शवो का अंतिम संस्कार कर चुका है।
जिस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने सर मुण्डन करा कर पिण्डदान कार्य किया
जिस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन संचालक कृष्णा नन्द उपाध्याय
पंडित इंद्रदेव उपाध्याय,पंडित अजय तिवारी,पंडित अनुज, प्रेमशंकर मिश्रा, चन्दन राय, राकेश, शैलेन्द्र यादव,पंकज यादव, जितेंद्र ठाकुर एवं अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 02 21 at 7.35.15 PM

Share This Article
Leave a Comment