लोक सूचना अधिकारी, सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर आनाकानी
जिला कटनी – जनपद शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत हाई स्कूल पिंडरई में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य शिक्षक राकेश दुबे ने सूचना के अधिकार की जानकारी देने में आनाकानी कर रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल पिंडरई में प्रभारी बनने को लेकर शिक्षकों के बीच तनातनी चल रही है। मामला प्रकाश में आया आने से पता चला कि दोनों शिक्षक एक दूसरे की शिकायत करन में लगे है। बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, अभी भी इस विषय पर संबंधित अधिकारियों का रूख न्यायिक नहीं दिखाई दे रहा है। आखिर क्यों संबंधित भी संदेह की नजर में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें सुशील चौधरी ने अधिकारियों को लिखित शिकायत आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई है, की सीनियर शिक्षक को प्रभार दिया जाए,लेकिन जूनियर शिक्षक राकेश दुबे के द्वारा सीनियर शिक्षक को प्रभार देने से मना कर दिया गया। शिक्षक सुशील चौधरी ने अधिकारियों को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया गया कि, राकेश दुबे करीब 10 वर्ष जूनियर हैं, और संपूर्ण प्रभार जूनियर शिक्षक के पास है। इस विषय की शिकायत सुशील चौधरी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा एवं संकुल प्राचार्य को दी गई।
संबंधित अधिकारियों को लगातार अवगत कराने के वावजूद भी शिक्षक राकेश दुबे ने अपने सीनियर शिक्षक को प्रभार नहीं दिया गया। सन् 2019 अगस्त माह से राकेश दुबे हाई स्कूल पिंडरई में प्रभारी बने हुए हैं इस बात को लेकर के जगह-जगह शिकवा शिकायत का दौर चल रहा है। ख़ास बात यह है, की ओंकार शर्मा के द्वारा सूचना के अधिकार की जानकारी शिक्षक राकेश दुबे से मांगी गई, तो देने कतरा रहे हैं। हाई स्कूल पिंडरई में मरम्मत की राशि शाला विकास एवं कन्टनजैंसी की राशि शासन द्वारा विद्यालयों को दी जाती है इस मद की राशि का उपयोग प्रभारी द्वारा कहां की गई है,बिल वाउचर पासबुक एवं लेजर की प्रमाणित छायाप्रति आवेदक के द्वारा चाही गई थी लेकिन प्रभारी प्रचार राकेश दुबे देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षक के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है इसीलिए आवेदक को जानकारी देने से कतराते हैं।ओमकार शर्मा ने बताया की सूचना अधिकार की जानकारी एवं दस्तावेज के लिए आयोग तक जाऊंगा एवं भ्रष्टाचार को उजागर करूंगा।