चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज अंबिका कुंज /गोपाल गंज वार्ड में परिक्रमा अभियान के अंतर्गत कर्वी नगर में वार्ड वार चलाए जा रहे भ्रमण अभियान के 22 वें दिन आज दिनांक 22 फरवरी को वार्ड के प्रत्येक घर घर जाकर जिला प्रशासन की टोली के द्वारा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हम लोग घर-घर पर्चियां बांट रहे हैं मोहल्लों में जाकर यही प्रेरित कर रहे हैं कि सभी लोग मतदान करें। गत चुनाव में 50 प्रतिशत लोग मतदान नहीं किये थे। जिसमें पता चला कि पर्ची की समस्या एवं घर का हस्तांतरण है इसके निराकरण के लिए बूथ लेवल अधिकारी पर्चियां घर-घर बांट रहे हैं। लगभग सभी पर्ची बट गई है मैं आप लोगों से यह कहूंगा कि आप लोग भी मोहल्ले में जाकर घर ढूंढने में बीएलओ की मदद करें। बूथ लेवल अधिकारियों ने आपको पोस्टमैन की तरह पर्ची पहुंचाई है मैं यही कहना चाहूंगा कि 27 फरवरी को आप लोग इसी तरह मतदान शत-प्रतिशत करें। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं की सूची लेकर बूथ केंद्रों पर बैठे रहेंगे जो आपकी मदद करेंगे। वहां पर भारी फोर्स लगी रहेगी जिससे आप लोग कोई परेशानी न हो। निर्वाचन आयोग ने एक घंटा समय बढ़ा कर सहूलियत किया है। आप तटस्थ न रहे मुंह न मोड़े लोकतंत्र के मजबूत करने के लिए वोट अवस्य करे। लोकतंत्र में हमारा भविष्य है आप लोग से अपील है कि अवश्य मतदान करें। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है कुछ सुधार हो रहे हैं नगरपालिका के लोग कमियों को नोट करते रहते हैं जो जल्द ही सही हो जाएगा। अंबिका कुंज/ गोपालगंज के जनसमूह ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि हम लोग शत प्रतिशत मतदान करने जरूर जाएंगे। अपर जिला अधिकारी (न्यायिक)वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि आज 22 वां दिन हम लोग उपस्थित हैं। हम लोग किसी न किसी वार्ड में जा रहे हैं कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां जिलाधिकारी नहीं गए हो। 27 फरवरी को पर्ची लेकर सभी लोग मतदान स्थल पर पहुंचे एवं मतदान करें। अगर कोई समस्या चुनाव संबंधी आ रही है तो वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर उस के माध्यम से बूथ संख्या, क्रमांक आदि देख सकते हैं। मेरी अपील है कि आप लोग शतप्रतिशत मतदान करें।
उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने बताया कि 27 फरवरी को मतदान है यह अवसर पांच साल में आता है। निर्वाचन आयोग ने एक घंटा समय बढ़ा दिया है इसमें महिलाएं भी अधिक से अधिक भाग ले। बूथ लेवल अधिकारी लगभग सभी पर्चियां बांट दी हैं जिसको नहीं मिली है उसे आज शाम तक मिल जाएगी। आप अपने मतदाता पर्ची लेकर जाएं और शत-प्रतिशत मतदान करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आर0एन0 मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट