तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर मैं श्री जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा सावन मास के पावन पर्व पर ओमकारेश्वर दर्शन के लिए वीआईपी गेट बंद किए जाने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ते हुए जा रहा है उक्त मामले को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी कांग्रेश पार्टी के स्थानीय नेता प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं वही ओमकारेश्वर राज परिवार के कुंवर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो सावन मास के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए जो वीआईपी गेट प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया है उससे जहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों में काफी सहूलियत मिल रही है वही वीआईपी गेट पर कुछ लोगों द्वारा दर्शन करवाने के नाम पर जो अधिक शुल्क वसूला जाता था वह भी पूर्ण रूप से बंद हो गया है कुंवर दीपेंद्र सिंह ने आगे बताया कि जिला प्रशासन को यहां पर विशेष ध्यान देना चाहिए यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दर्शनों के के नाम पर गुमराह किया जा कर आसानी से दर्शन हो ऐसा बता कर अधिक रुपया वसूले जाने की शिकायतें भी श्रद्धालुओं द्वारा राज परिवार से की जाती हुई आ रही है प्रशासनिक अधिकारी पुनासा द्वारा लिए गए निर्णय का राज परिवार ने स्वागत करते हुए मांग की है कि हमेशा के लिए बीआईपी दर्शनों पर पाबंदी लगनी चाहिए पूर्व कलेक्टर भी यहां पर दर्शन के दौरान लाइन में खड़े होकर दर्शन करते थे जिससे श्रद्धालुओं में भी प्रशासन की पहल के प्रति जागरूकता फैली है