सूचना आयुक्त ने पांच अधिकारी के ऊपर जुर्माना ठोका-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त ने एक ही प्रकरण में जल संसाधन विभाग के पांच अधिकारियों के ऊपर ₹102250  (एक लाख दो हजार दो सौ पचास) का जुर्माना किया है। ये सभी अधिकारी RTI आवेदन के समय सतना में पदस्थ थे। इन अधिकारियों को मिले गाड़ियों के भुगतान और लॉग बुक की जानकारी RTI आवेदक द्वारा मांगी गई थी। RTI आवेदन दिनाक 27/02/2018 को दायर आने के बाद कार्यपालन यंत्री ने चार अनुविभागीय अधिकारियों को जानकारी देने के लिए लिखा था।
सूचना आयुक्त ने प्रकरण में पाया कि वांछित जानकारी 30 दिन में उपलब्ध होनी थी पर पर कानून की अवहेलना करते हुए उक्त जानकारी 4 साल बाद भी RTI  आवेदक को उपलब्ध नहीं कराई गई है। सूचना आयुक्त द्वारा उक्त जानकारी को 10 दिन के भीतर आवेदक को उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है।

आयोग द्वारा ₹25000 जुर्माने का नोटिस 6 अधिकारियों को जारी किया गया था इनमें से एक अनुविभागीय अधिकारी अभिनव सिंह ने जानकारी को लोक सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराया था। पर लोक सूचना अधिकारी ने उक्त जानकारी को आवेदक को उपलब्ध नहीं कराया। वहीं इस मामले का रोचक पहलू यह है कि सभी अनुविभागीय अधिकारियों ने  आयोग के समक्ष कार्यपालन यंत्री लोक सूचना अधिकारी की शिकायत की क्योंकि गाड़ियों के बिलों का भुगतान का अप्रूवल कार्यपालन यंत्री ही देते हैं इसलिए मांगी गई जानकारी कार्यपालन यंत्री के पास पहले से ही मौजूद थी लेकिन उसके बावजूद उनको जानकारी फिर से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। सूचना आयुक्त ने अपने आदेश में कहां कि अनुविभागीय अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी कार्यपालन यंत्री के आदेश का पालन ना करके अधिनियम की धारा 5 (5) का उल्लंघन किया है।
A-2373/SATNA /2018
Appellant – विजय प्रसाद गौतम
Penalty imposed on-
1. PIO आर डी अहिरवार  तत्कालीन कार्यपालन यंत्री- जल संसाधन विभाग सतना वर्तमान में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग उमरिया ₹ 25,000/-
2. PIO अरुण चौहान तत्कालीन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सतना वर्तमान में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मंदसौर- ₹ 2250/-
3. DPIO सहज श्रीवास्तव तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग सतना वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग बैकुंठपुर सतना- ₹ 25,000/-
4. DPIO मनोज कुमार तिवारी कालीन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग सतना वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी केवटी नहर संभाग रीवा – ₹ 25,000/-
5. DPIO जे इस मरावी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग सतना वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी क्वालिटी कंट्रोल जबलपुर – ₹25,000

Share This Article
Leave a Comment