चित्रकूट मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 27 फरवरी को पांचवे चरण के होने वाले चित्रकूट जिले में मतदान को लेकर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल जी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र सती सीता प्राथमिक विद्यालय नगर कर्वी से होते हुए एसडीएम कॉलोनी मतदाता जागरूकता सभा केंद्र पर जागरूकता रैली संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि आज हम लोग मोहल्लों में इसलिए जा रहे हैं कि 27 फरवरी को मतदान होगा। गत वर्ष 50 प्रतिशत मतदान पडे थे एवं 50 प्रतिशत मतदान नहीं पडें। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इतना मत प्रतिशत क्यों रहा। उन्हीं के निर्देशानुसार हम लोग बीएलओ के माध्यम से पर्चियां घर घर उपलब्ध करा रहे हैं। हम लोगों ने एक-एक घर जाकर पर्चियां बांटी हैं। कुछ मतदान में कठिनाई हो सकती है लेकिन 27 फरवरी को आप लोग मतदान अवश्य करें। जो लोग 50 प्रतिशत गत चुनाव में नहीं गए थे मैं उनसे कहूंगा कि आप लोग मतदान अवश्य करें। आयोग ने एक घंटा समय बढ़ा दिया है। इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा होगा। मतदान करते समय आप अपने द्वारा दिए गए मतदान की पर्ची को भी देख सकते हैं। आप पर्ची लेकर जाएं और मतदान करें। जब आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे तभी सशक्त लोकतंत्र बनेगा। नगर पालिका ने काफी सुधार किया है। धीरे-धीरे विकास के कार्य होते रहेंगे नगर पालिका में अधिकारियों द्वारा स्वच्छता कार्य भी चलाया जा रहा है अगर कोई कमियां पाई जा रहे तो उसको नोट भी किया जा रहा है ताकि कार्य पूर्ण हो सके। मैं आप लोगों से अपील करूंगा की आप लोग भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करें एवं स्वच्छता कार्य में सहयोग करें। हम लोग एक एक मोहल्ले में जा रहे हैं और लोगों का आश्वासन मिल रहा है कि हम लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। अधिकारीगण, स्वीप के कार्यकर्ता व अधिकारीगण, नगर पालिका के कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि सभी लोगों का मतदान हो सके। मैं सभी वार्डों से यही उम्मीद करता हूं कि शत प्रतिशत मतदान करें जो रिकॉर्ड बने। अपर जिला अधिकारी( न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 1 फरवरी से शुरू किया गया था जो आज अंतिम चरण में है हम लोग हर वार्ड में जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन में दिए गए सभी को पर्ची बटवा दिया गया है आप लोग किसी प्रकार की नकारात्मकता न रखें। जिसको पर्ची नहीं मिली है मिल जाएगी। अगर चुनाव से संबंधित कोई परेशानी आती है तो वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर इससे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैं यही उम्मीद करूंगा कि आप लोग 27 फरवरी को परिवार पूरे मोहल्ले के साथ जाएं और शत-प्रतिशत मतदान करें।
उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को दिन रविवार है अवकाश का भी दिन है आप लोग शत प्रतिशत मतदान करें। आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ा दिया है सभी महिलाओं से मैं अनुरोध करता हूं कि वह अधिक से अधिक मतदान करें। पर्चियां हम लोग बूथ लेवल अधिकारियों से बटवा दिया है जिसको नहीं मिली है वह मिल जाएगी मतदान पहचान पत्र लेकर जाएं और मतदान करें। मतदाता पहचान पत्र अगर नहीं समय से मिल रहा है तो विकल्प के रूप में पैन कार्ड, पासबुक, ड्राइवरी लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड आदि विकल्प हैं। 27 फरवरी को मतदान शत-प्रतिशत करें। रामविशाल ने धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी से कहा कि हम लोग 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करेंगे। इस मतदाता जागरूकता रैली में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक बलराज राम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकांत, स्वच्छता समन्वय शिवाकुमार, स्वीप आइकॉन सुरेश प्रसाद, लालमन लाल, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महासचिव शंकर प्रसाद यादव, अनिल शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, तेजबली सिंह, बद्री विशाल यादव, रामप्रसाद, मधुसूदन मिश्रा, गिरजेश श्रीवास्तव, एडवोकेट राजकुमारी, बीएलओ ममता देवी, संगीता देवी, दिनेश सिंह, सुषमा जयसवाल आदि उपस्थित रहे।