महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम छागोला में शिवगंगा के कार्यो का अवलोकन एवं हितग्राहियों से संवाद कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
महामहिम राज्यपाल महोदय का मान.सांसद महोदय एवं मान. विधायक महोदय झाबुआ के द्वारा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्राम छागोला में शिवगंगा के कार्यो का अवलोकन एवं हितग्राहियों से संवाद कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्यपाल का सांसद महोदय एवं विधायक महोदय झाबुआ के द्वारा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, मान. अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मणसिंह के द्वारा बैठक स्थल पर मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया।
इस आयोजन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का पुष्पगुच्छ से कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में शिवगंगा के प्रमुख राजाराम कटारा के द्वारा शिवगंगा द्वारा जल संरक्षण, भू संरक्षण के लिए समूदाय द्वारा किए जा रहे तालाब निर्माण, पर्यावरण के लिए सघन वृक्षारोपण, जैविक खाद एवं ग्रामीणों को समुदाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यो का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे राज्यपाल के द्वारा सराहना की गई एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई भी दी।
राज्यपाल के द्वारा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) छागोला के तीन हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की। जिसमें राज्यपाल के द्वारा कलसिंह रामला सिंगाड, कमलेश कलसिंह सिंगाड,कलसिंह रूमाल से प्रधानमंत्री आवास योजना में दी गई राशि के बारे में रूबरू चर्चा की एवं इनके परिवार शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं शासन के द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की। भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजना का धरातल पर क्रियान्वयन से रूबरू हुए। राज्यपाल के द्वारा बडी आत्मीयता से संवाद किया। जिससे हितग्राही बहुत ही प्रफुलित हुए। राज्यपाल के द्वारा यहां पर सिकलसेल बीमारी की जांच एवं इसका ईलाज के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं इस बीमारी की भयावता के बारे में विस्तृत से जानकारी साझा की। महिलाओं एवं बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने हेतु आव्हान किया। राज्यपाल के द्वारा बताया कि 60 सिगरेट पिने से जो नुकसान होता है वहीं हमारी बहन, बेटियों को चूल्हे पर खाने बनाने के दौरान हुए धुए से होता है। इसलिए भारत शासन के द्वारा हर घर में उज्जवला योजना के अंतर्गत हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा गैस कनेक्शन निःशुल्क दिए हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाकर निर्धन लोगों को 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त दिया गया है। शासन के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, उचित मूल्य की दुकानों पर पर्याप्त खाद्यान की उपलब्धता न्यूनतंम दर पर दिए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
राज्यपाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सात हितग्राहियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे कलमसिंह रामला सिंगाड, कमलेश सिंगाड, भुरजी सिंगाड, श्रीमती झितरी, नाना राठौर, कमिता एवं मोहन सिंगाड थे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजभवन डी.पी. आहुजा एवं राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी, शिवगंगा के प्रमुख राजाराम जी कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह , बीजेपी के जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, काग्रेस के पदाधिकारी प्रकाश राका, गोविंदसिंह अजनार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी, कर्मचारी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालक हरिश कुण्डल एवं आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर जी.एस.मुजाल्दा के द्वारा व्यक्त किया गया।

