अस्सुद्दीन ओवैसी ने अपने प्रत्याशी बिलाल अंसारी के लिए वोट की अपील की-आँचलिक ख़बरें -रितेश मलिक

News Desk
2 Min Read

 

 

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अस्सुद्दीन ओवैसी ने अपने प्रत्याशी बिलाल अंसारी के लिए वोट की अपील की, और 27 फ़रवरी को पतंग के निशान पर वोट डाले, ओवैसी ने कहा कि हमारी कोशिश है, कि दुबारा योगी की सरकार न बने. किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंच से 10 मार्च के बाद आवारा पशुओं का इंतजाम करेंगे, मंहगाई पर हल्ला बोलते हुए कहा कि हर गरीब किसान परेशान हैं, कोरोना काल में लोगो को शमशान में जगह नहीं मिली, लाशो को कुत्ते नोच नोच खा रहे थे.
भाजपा को हराना है वही दूसरी तरफ उन्होंने समाजवादी पार्टी ने मसूद आलम का टिकट काट दिया. ओवैसी ने कहा सपा अब मुस्लिमो के वोट की नही जरूरी है, उनको यादवो के वोट की जरूरत है.
भाजपा सपा नही चाहती है कि कोई मुस्लिम समाज का विधायक बने. अखिलेश यादव पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि हिजाब पर कुछ बोले अखिलेश यादव ने कहा सुनाई नही दे रहा है. तीन तलाक पर अखिलेश यादव नही बोले, ओवैसी ने कहा कि आने वाले समय में हिजाब वाली देश की प्रधानमंत्री बनेगी मैं जिंदा रहूं या न रहूं मुस्लमान के बच्चे बच्चियां मजदूरी करते है, ज्यादा शिक्षित नही होते है, भाजपा और सपा झूठ कि राजनीति करती है, बिलाल अंसारी को जीता कर यहाँ से भेजे।।

Share This Article
Leave a Comment