सीएम ने किया जनपद चित्रकूट का दौरा
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा डकैतों की पार्टी है। सपा अपने कार्यकाल में तमंचा और डकैत बनाने का काम करती थी। भाजपा की सरकार आई और चित्रकूट की धरती डकैतों से मुक्त हो गई। समाजवादी पार्टी ने अभी तक तमंचा बनाया था। हम चित्रकूट की धरती से तोप बनाने का काम शुरू कर दिया है। पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत डिफेंस कॉरिडोर का काम चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में विराजमान कामतानाथ को प्रणाम करके जनसभा की शुरुआत की है। योगी ने कहा कि श्री राम की तपोस्थली में भाजपा सरकार ने हवाई पट्टी, रोपवे का काम किया है। जिन श्रद्धालुओं को कामतानाथ स्थित लक्ष्मण पहाड़ी के दर्शन करना है, वह अब रोपवे से दर्शन करने जा सकता है। अगर सरकार बनी तो बाल्मीकि आश्रम में भी रोपवे लगाने का काम भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की जनता दिल्ली जाने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनकी सुविधा के लिए भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करा दिया है। जल्द ही वह पूर्ण होकर चालू हो जाएगा। जिससे चित्रकूट और दिल्ली की दूरी 5 घंटे में लोग तय कर सकेंगे। चित्रकूट में रहने वाले व्यक्ति जो 20 रुपए की बिसलेरी बोतल का पानी पीते हैं। अब भाजपा सरकार हर घर नल योजना के तहत उनको स्वच्छ पानी देने का काम करेगी।