भोपाल के शिवनगर निवासी राजू ठाकुर की मिली लाश-आँचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 214

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद के डबरी गॉव की नहर के पास खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि नहर के पास एक लाश पड़ी है लास की पहचान शिवनगर निवासी राजू ठाकुर के रूप में हुई है बही परिजनों ने बताया कि राजू भोपाल मंडी से सिरोंज फल फ्रूट अपने ऑटो से लाने ले जाने का काम करता था किसी ने उसकी गोलीमार हत्या की है बहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सर में आर पार गोलियों के छेद पाये गए है बही पुलिस ने मर्ग कायम कर तेजी से जाँच शुरू कर दी है

Share This Article
Leave a Comment