मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद के डबरी गॉव की नहर के पास खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि नहर के पास एक लाश पड़ी है लास की पहचान शिवनगर निवासी राजू ठाकुर के रूप में हुई है बही परिजनों ने बताया कि राजू भोपाल मंडी से सिरोंज फल फ्रूट अपने ऑटो से लाने ले जाने का काम करता था किसी ने उसकी गोलीमार हत्या की है बहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सर में आर पार गोलियों के छेद पाये गए है बही पुलिस ने मर्ग कायम कर तेजी से जाँच शुरू कर दी है
भोपाल के शिवनगर निवासी राजू ठाकुर की मिली लाश-आँचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़
