चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित चुनाव कन्ट्रोल रूम में बैठकर चल रहे मतदान की मॉनीटरिंग की गयी। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटो और जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों के लगातार संपर्क करके उन्हें मतदान से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के बारे सूचित करके तत्काल कार्यवाही कराई जा रही है। कट्रोल रूम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण भी कराया जा रहा है।