पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को दो बूंद दवाई पिलाकर किया
पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी, 2022 को जिला चिकित्सालय झाबुआ में सांसद गुमान सिंह डामोर लोकसभा क्षेत्र रतलाम झाबुआ द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाकर शुभारंभ किया !
सांसद डामोर के द्वारा बच्चों को गोद में लेकर दवा पिलाई ! दवा पिलाने के बाद बिस्कुट के पैकेट भी दिए ! इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन उपस्थिती में अभियान का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया गया।डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ, डॉ बी एस बघेल सिविल सर्जन, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी,डॉ सावन चौहान आरएमओ, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग, डॉ सचिन बावनिया शिशु रोग, डॉ फैजल पटेल, आर आर खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक,सुधीर कुशवाह प्रभारी पीआरओ, कोमल राठौड़,डीप्टी एमईआईओ, भारत बिलवाल, सुनिल कानूनगो, राजकुमार, एसएन सोनी,ईरफान, लवनेश भुरिया, शंकर, समस्त सुपरवाइज़र,कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज जिला अस्पताल झाबुआ को बेहतर ढंग से सजाया गया ! बच्चों को बैठने एवं उनके परिवार को बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई ! बच्चों को बिस्किट भी प्रदान किए गए ! अभियान मे 0-5 वर्ष के 2,04,088 बच्चो को पोलियो रोधी खुराक की दो बूंद पिलाई जाएगी। कूल बूथ 515, सी टाईप की घर- घर भ्रमण टीम 965, ट्रांजिट टीम 61,कुल सुपरवाइज़र 132,कुल वेक्सीनेटर 2,112 रहेंगे। कार्यक्रम की निगरानी हेतु 7 जोनल अधिकारीयो की ड्युटी लगाई गई है ।