पश्चिम में हम सपा गठबंधन से 10 सीट आगे हैं-मनोज तिवारी-आँचलिक ख़बरें -महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का आगमन आज सैदपुर विधानसभा मैं हुआ जहां पर उन्होंने भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी के लिए रोड शो किया और उसके पश्चात एक जनसभा को भी संबोधित किया। संबोधन के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी का गठबंधन है तो हमारा प्रदेश में 326 वा सीट सैदपुर की होगी। उत्तर प्रदेश का इतिहास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि 2017 से भी ज्यादा लहर है। इसलिए हम कर रहे हैं हमने कहा था कि मंदिर बनेगा। हम यह थोड़े ही कहे थे कि चावल और अनाज बटेगा, कोरोना संकट में फ्री वैक्सीन लगेगा। इस सरकार में गुंडे और माफियाओं की लूट खत्म हो गई अब 2022 के बाद लोगों को फ्री स्कूटी और बिजली देंगे इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का लाभ भी देंगे मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम में शुरू में अखिलेश यादव की बढ़त थी लेकिन जैसे ही उन्होंने मेरठ में दंगा कराने वाले को टिकट दे दिया तब पूरा पश्चिम बोला अब हमें अपनी इज्जत बचानी है।। पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी उनसे से 10 सीट आगे है और दूसरे चरण में भी आगे हैं क्योंकि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सुरक्षा चाहिए हमें गुंडा और माफियाओं से सुरक्षा चाहिए हमें नहीं लगता है कि कोई भी गुंडा माफियाओं को वापस लाना चाहेगा वहीं प्रदेश में सीट मिलने की बात प्रकार के हम लोग 325 प्लस की उम्मीद लगाए हुए हैं हम जो कई सीट नहीं जीत रहे थे वह भी इस बार जीतेंगे इसलिए 325 प्लस सीट हो जाए तो कोई आश्चर्यजनक बात नहीं होगी।

Share This Article
Leave a Comment