दोनों विधानसभाओं में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान कार्य-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 27 at 7.16.43 PM

 

डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट की दोनां विधानसभा सीटों के लिए पांचवे चरण के तहत रविवार को मतदान का कार्य संपन्न हो गया। साथ ही 20 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो गया। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनपद की विधानसभा 236 चित्रकूट एवं 237 मानिकपुर में हो रहे मतदान का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों में मतदान कर रहे मतदाताओं से कहा कि मतदान को भयमुक्त, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। आप लोगों को मतदान करने में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, प्राथमिक विद्यालय कालूपुर पाही, महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ, प्राथमिक विद्यालय कलचिहा, इंग्लिश मीडियम विद्यालय कोल मजरा, कंपोजिट विद्यालय अगरहुंडा, इंग्लिश मीडियम विद्यालय सरैंया, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर भाग-दो, पालेश्वरनाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूर्ण हो रहे मतदान केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप सभी लोकतंत्र के हित में अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाएं।

 

Share This Article
Leave a Comment