जनपद बहराइच में 59.73 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदान में पुरूषों के आगे रही महिलाएं-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

बहराइच 28 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जनपद में सम्पन्न हुए मतदान में 59.73 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान की विशेषता यह रही कि जनपद में जहॉ एक पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 57.97 रहा वहीं दूसरी ओर 61.71 प्रतिशत महिलाओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में मतदान का प्रतिशत 59.11 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 56.61 प्रतिशत व 61.94 प्रतिशत महिलाओं, 283-नानपारा में मतदान का प्रतिशत 58.16 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 58.31 प्रतिशत व 58.00 प्रतिशत महिलाओं, 284-मटेरा में मतदान का प्रतिशत 61.95 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 59.01 प्रतिशत व 65.24 प्रतिशत महिलाओं, 285-महसी में मतदान का प्रतिशत 63.52 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 61.97 प्रतिशत व 65.26 प्रतिशत महिलाओं, 286-बहराइच में मतदान का प्रतिशत 59.02 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 59.23 प्रतिशत व 58.80 प्रतिशत महिलाओं, 287-पयागपुर में मतदान का प्रतिशत 59.02 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 55.86 प्रतिशत व 62.58 प्रतिशत महिलाओं, तथा 288-कैसरगंज में मतदान का प्रतिशत 57.88 रहा जिसमें पुरूषों द्वारा 55.42 प्रतिशत व 60.64 प्रतिशत महिलाओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

Share This Article
Leave a Comment