अमरपाटन – ग्राम ताला के सुकुलगवा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्यातिथि के रूप शामिल हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह, खिलाड़ियों से खेल परिचय कर किया मैच का शुभारंभ, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह जी और उनकी टीम उपस्थित रही मुख्य रूप से अमरपाटन जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडे गप्पू राम नरेश चौरसिया लालपुर एनएसयूआई अध्यक्ष अमरपाटन कौशलेंद्र सिंह युवा कांग्रेस के नेता अमित सिंह जमुना और कई लोग उपस्थित रहे दादा भाई ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को यह सीख दी कि खेल भावना से खेल खेलना चाहिए! जितना हारना खेल में लगा रहता है आप खेल भावना से खेल खेलो और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया खिलाड़ियों ने दादा की बातों पर ध्यान दिया!