महाशिवरात्रि पर शिवजी का राजेश श्यामकर ने अपने पुत्र के साथ किया जलाभिषेक-आंचलिक ख़बरें -हेमंत वर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 01 at 5.32.55 PM

 

राजनांदगांव । आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला सदस्य व आबकारी समिति के सलाहकार राजेश श्यामकर ने अपने पुत्र आशीष श्यामकर के साथ ग्राम मोहारा में जाकर शिव जी का जलाअभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया और साथ में हेमंत मेश्राम भी उपस्थित थे।
श्री श्यामकर ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हमारे द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है, इस वर्ष के महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम मोहरा में जाकर शिव जी का जलाअभिषेक व विधि विधान से पूजा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश व राजनांदगांव जिले की खुशहाली की कामना की गई। साथ ही साथ श्री श्यामकर ने छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों व जिलेवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है।
श्री श्यामकर ने आगे बताया कि महाशिवरात्रि पर्व का हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्व है, क्योंकि यह शिव और शक्ति की मिलन की रात है, आध्यात्मिक रूप से इसे प्रकृति और पुरुष के मिलन की रात के रूप में बताया जाता है, शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम दिन भर चलता है।

Share This Article
Leave a Comment