झुंझुनू-रोड़वेज-इनोवा की भिडंत में चार घायल-आंचलिक ख़बरें- संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 27 at 6.04.36 PM

 

झुंझुनू।गुढ़ागौड़जी स्टेट हाईवे नंबर 37पर शनिवार दोपहर एक रोडवेज और इनोवा कार की भिड़ंत हो गई।जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुहला निवासी महेश,नरेंद्र और रामावतार गुढ़ागौड़जी से उदयपुरवाटी की की ओर आ रहे थे।अचानक रघुनाथपुरा बस स्टैंड के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी इनोवा कार की टक्कर हो गई । जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज में सवार रघुनाथपुरा निवासी शीशराम रेपस्वाल को भी हल्की चोटें आई। प्राथमिक उपचार के लिए तीनों इनोवा कार सवारों को उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीरहालत में उन्हें सीकर रैफर कर दिया। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करवाई।

Share This Article
Leave a Comment