ब्रह्मा कुमारी विश्व दर्शन भवन से निकली भव्य शोभायात्रा-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 16

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विश्व दर्शन भवन में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा मंगल मनोकामना यात्रा निकाली

सर्वप्रथम प्रातः सामूहिक योग क्लास एवं मुरली क्लास के पश्चात अतिथियो के द्वारा.शिव ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा रैली का शुभारंभ किया गया

.मुख्य अतिथियों का स्वागत कन्याओं ने शिव भक्ति से ओतप्रोत गीत पर नृत्य किया‌
संस्था प्रभारी गणेशी बहन ने .घर परिवार .के माहौल को पवित्र बनाए रखने प्रकृति पर्यावरण को सुंदर बनाने एवं क्रोध व्यसन आदि न करने की प्रतिज्ञा दिलाई.

. यह शोभायात्रा गांधी गंज से लेकर तिलक मार्केट होते हुए बस स्टैंड पुआरा चौक लालबाग होती हुई नरसिंहपुर .रोड पहुंच गई और लोगों को शिवरात्रि का दिव्य संदेश देती रही.

Share This Article
Leave a Comment