रैगाव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने कहा विधानसभा रैगाव के ग्राम टीकर मे जिस प्रकार से कुशवाहा समाज की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के उसे मार दिया गया है! वो बहुत ही घटिया और निंदनीय है! मेरी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से माँग है की दोषियो की अतिशीघ्र पकडा जाये और और कठोर से कठोर सजा दी जाये! साथ ही पीडित पक्ष के परिजनो को उचित मुआबजा,बी.पी.ल कार्ड और आवास दिया जाये!.