नवीन कन्या छात्रावास पिटोल में वृक्षारोपण के लिए कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पहुंचे- आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 9

 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन 1 मार्च से 5 मार्च तक जिले में सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश जो शासन से प्राप्त हुए थे। उस तारतम्य में आज प्रातः कन्या छात्रावास पिटोल पहुंचे। यहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया एवं संदेश दिया की हमारे पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें एवं वृक्षारोपण के पश्चात व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए इस पौधे को नियमित रूप से पानी, खाद्य देते रहे। जिससे आगे जाकर यह फलदार पौधे आपको फल देंगे एवं आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे। छात्राओं में पौधा लगाने के लिए बहुत उत्सुक्ता एवं पर्यावरण के प्रति गंभीरता को देखते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, बीईओ वर्षा चैरे, पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्रसिंह जी ठाकुर, जितेन्द्र सिंह जी ठाकुर, निर्भयसिंह जी ठाकुर, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में कन्या परिसर के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment