आखिर कौन थी वो माँ जो अपने बच्चे को झाड़ियों में फेंक कर चली गई-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 04 at 3.33.46 PM

 

आखिर कौन थी वो माँ जो अपने बच्चे को झाड़ियों में फेंक कर चली गई ।मज़बूरी थी या मामला कुछ और था।

कहते है एक माँ अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचा लेती है ।लेकिन ये कैसी माँ थी जो दो दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया था कोई मजबूरी थी या मामला कुछ और था।
दरअसल, सैटेलाइट चौराहे से चंद कदम दूरी पर शाहजहांपुर रोड पर झाड़ियों में कोई महज दो दिनों की नवजात को फेंक कर चला गया। फेंकने वाले ने इतना भी नहीं सोचा कि नवजात जिंदा रहेगी या फिर मर जाएगी। गुरुवार शाम को राह चलते लोगों को जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा। बच्ची एक कपड़े में लिपटे हुए जोर-जोर से रो रही थी। वह भूख से भी तड़प रही थी। उस वक्त उसे मां की बेहद सख्त जरूरत थी। यह देख लोगों का दिल पसीजा तो पुलिस को सूचना दी ।WhatsApp Image 2022 03 04 at 3.33.46 PM 1
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 की महिला पुलिसकर्मी ने जब उसे उठाया तो शांत हो गई। उसे अपनी मां की गोद महसूस हुई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। चाइल्ड लाइन की टीम को भी सूचित कर बच्ची की निगरानी के लिए कहा गया है। चाइल्ड लाइन की टीम लगातार उस बच्ची की जिला अस्पताल में निगरानी कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment