रिटायर फौजी का उसकी पत्नी ने अनोखे अंदाज में किया स्वागत-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राणा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 50

सेना में 18 साल देश सेवा करने के बाद, जब फौजी सोनू गोस्वामी रिटायर होकर घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी आरती ने रेलवे स्टेशन से लेकर, घर तक पति सोनू को हाथी पर बिठाकर जुलूस निकाला। पत्नी के ग्रैंड वेलकम को देखकर, फौजी पति भी खुश हो गया, उसका कहना था कि, आज मुझे लगा कि मैं दूसरी बार दूल्हा बना हूं। तो वही फौजी की पत्नी आरती का कहना है ,14 साल पहले मेरे पति घोड़े पर बैठकर मुझे दुल्हन के रूप में लेने आए थे, आज जब पति देश सेवा कर लौट रहे थे, तो मैं पति को हाथी पर बैठाकर घर ले गई। भिंड जिले के आजनोद गांव का रहने वाला सोनू लाल गोस्वामी, 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। सोनू फ़ौज में सिपाही के रूप में ऑपरेटर की पोस्ट पर तैनात हुआ था। बीते 18 साल तक सेना में देश सेवा देने वाला सोनू, 28 फरवरी को हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुआ था।रिटायरमेंट के बाद सोनू, जब ग्वालियर लौट कर आया तो, रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी पत्नी आरती उसका इंतजार कर रही थी। सोनू स्टेशन से बाहर निकला तो, उसके लिए हाथी तैयार खड़ा था तो, वहीं बग्गी घोड़े और बहुत सारे रिश्तेदार, सोनू का स्वागत करने के लिए खड़े थे। पत्नी आरती ने फौजी वर्दी में आए, पति सोनू को हाथी पर बैठाया, और उसके बाद पति के जुलूस को लेकर घर रवाना हुए। लगभग 8 किलोमीटर तक फ़ौज की वर्दी पहने सोनू, हाथी पर बैठकर अपने घर रवाना, रास्ते मे फौजी वर्दी में सोनू ने हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट भी किया। आरती का कहना है कि, पति 18 साल बाद सेना से रिटायर होकर घर लौट रहे थे। उसके जीवन में यह दिन सबसे अहम दिन था, इसलिए दिन को यादगार बनाने के लिए, अपने पति का ग्रैंड वेलकम करने का फैसला लिया।

ग्वालियर शहर की सड़कों पर, जब फौजी की वर्दी में सोनू हाथी पर बैठकर निकला, और उसके जलसे में बग्गी घोड़े और ढोल धमाके बजते निकले तो, देखने वाले भी हैरान रह गए कि, आखिर देश सेवा करके लौटने वाले सपूत का ऐसा अनोखा स्वागत किया जा रहा है, लेकिन इससे ज्यादा हैरानी और खुशी लोगों को उस वक्त हुई, जब उन्हें पता चला कि सोनू का ग्रैंड वेलकम उसकी पत्नी आरती ने किया.

 

Share This Article
Leave a Comment