खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से, जहां यूक्रेन से अपने घर अपने वतन वापस लौटे छात्र आयुष भारद्वाज के लौटने पर, उनका पूरा परिवार खुशी में है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, उषा शर्मा ने फूल माला व मिठाई खिलाकर, जोरदार स्वागत किया. हसनपुर के मोहल्ला होली वाला निवासी, आयुष भारद्वाज पुत्र पंकज भारद्वाज, यूक्रेन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. रूस यूक्रेन युद्ध के चलते, रोमानिया बॉर्डर पर फंस गया था. भारत वापस पहुंचने पर छात्र ने बताया कि, वहां का मंजर बहुत ही खतरनाक है. जिसमें हर किसी को इस समय, अपने वतन अपने घर पहुंचने की जल्दी लगी हुई थी. जिसमें भारत सरकार के द्वारा, सकुशल छात्रों को अपने वतन, अपने घर पहुंचाने पर छात्र के परिवार, व छात्रों ने भारत सरकार का किया. धन्यवाद जिसमें देश के प्रधानमंत्री, और उनकी टीम प्रशंसा की. सुनिए यूक्रेन के मंजर का आयुष भारद्वाज के जुबानी.
यूक्रेन से छात्र के सकुशल घर पहुंचने पर परिवार वालों में खुशी की लहर-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
