प्राचीन हनुमान मंदिर में 2 मई से होगा महायज्ञ का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राणा

Aanchalik Khabre
3 Min Read

भितरवार विधानसभा के ग्राम पुरी में, प्राचीन श्री हनुमान मंदिर(मुरली मनोहर धाम) पर, महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्राम पुरी फतेहपुर लधवाय, ऐसे करीब 300 गांव की सम्मति से, ग्राम पुरी के प्राचीन हनुमान मंदिर पर महायज्ञ का आयोजन, 2 मई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें समस्त क्षेत्रवासीयो का तन मन धन से, कार्य को सफल बनाया जाएंगा, वही महंत श्री राजराजेश्वरी गिरी ने, शुक्रवार को विश्वशांति श्री शतचंडी महायज्ञ के, शुभ आरंभ के लिए पंडित श्री दामोदर प्रसाद तिवारी, जम्मू कश्मीर से ग्राम पुरी के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर पहुंचे. और उनके द्वारा हजारों लोगों के साथ मिलजुल कर, पूजन किया और संकल्प लिया गया. यह महायज्ञ 2 मई 2022 को प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें समस्त क्षेत्रवासीयो का बढ़-चढ़कर योगदान रहेगा. महंत श्री राज राजेश्वरी गिरी महाराज जी का, स्थानीय लोगों के द्वारा पुष्पा हार पहनाकर. बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत बंधन किया गया. खंडेश्वरी महाराज के द्वारा बताया गया है कि, इस महायज्ञ में 5से 11कन्याओं का विवाह संपन्न किया जाएगा. साथ ही 11 ब्राह्मणों का मंत्र वेदों द्वारा, यज्ञ मैं संस्कार किया जाएगा. दरअसल आपको बता दें कि, महायज्ञ पहले ही दिन प्रारंभ होगा. उसमें अग्नि का आवाहन वेद मंत्रों के द्वारा किया जाएगा. इस महायज्ञ में मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान काशी हरिद्वार हिमाचल प्रदेश, ऐसे कई राज्यों से संत समाज हजारों की तादाद में पहुंचेंगे. और इस महायज्ञ को सफल बनाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि, इस महायज्ञ में संत समाज की खाने-पीने एवं रहने की, उत्तम व्यवस्था भी की जाएगी। लेकिन सैकड़ों महात्मा धूनी लगाकर के तपस्या भी करेंगे. साथ ही खड़ेश्वरी महाराज के द्वारा, भारत न्यूज टीवी चैनल से जिला ब्यूरो चीफ छोटू बाथम का पुष्पहर पहनाकर स्वागत बंधन किया. और इस मौके पर पंडित दामोदर प्रसाद तिवारी, महंत राज राजेश्वरी गिरी (खड़ेश्वरी महराज), महेंद्र ओम गिरी महाराज जी, महंत श्री रमानंद सरस्वती, महंत श्री विकास महाराज, स्थनीय लोग ओमकार कुशवाह, सोबरन सिंह, विजय सिंह, घनश्याम कुशवाहा, रामसेवक रिंकू कुशवाह, भोले बाबा परिहार किशोरी धानुक, डॉ धीरज कुशवाहा, डॉक्टर नवाब रावत, रामदीन कुशवाह, एवं समस्त स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment