सीसवाली-खान व गोपालन मंत्री ने सर्राफा व्यापारी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 29 at 2.23.15 PM

फिरोज़ खान
सीसवाली 29 जुलाई । सर्राफा व्यापारी ब्रजेश सोनी की गत दिनों नृशंष हत्या कर दी गयी । खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व विधायक पानाचंद मेघवाल ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और गहरा दुःख व्यक्त किया । वही परिवारजनों को हरसंभव कार्यवाही का भरोसा दिलाया । वही उन्होंने पुलिस प्रसाशन को हमलावरो को गिरप्तार करने के निर्देश दिये तथा अब तक कि कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली । वही मंत्री ने गत दिनों गोलू पुत्र रामचंद्र कुम्हार की मृतुय होने पर उसके घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया । मंत्री के साथ पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीश खान, जिला उपाध्यक्ष नरेश जैन, संदीप शर्मा, हरीश नेनिवाल, पप्पू कहार, मोतीलाल खटीक, हरीश खण्डेलवाल, इमरान अंसारी सहित आदि कार्यकर्ता थे ।

Share This Article
Leave a Comment